गांगुली बोले- लोग काम निपटाकर देखें मैच, इसलिए लाए डे-नाइट टेस्ट

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के लिए जोर डालने के पीछे की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि इसकी एकमात्र वजह 'टाइमिंग' है. क्रिकेट प्रशंसक अपना काम निपटाने के बाद टेस्ट क्रिकेट देखने आ पाएंगे. शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में सौरव गांगुली ने कहा कि बांग्लादेश से ईडन गार्डन्स में पिंक बॉल टेस्ट खेलने का आग्रह करने से पहले उन्होंने विराट कोहली की राय जाननी चाही थी.


भारत डे-नाइट टेस्ट खेलने वाला आखिरी क्रिकेट 'सुपर पावर' रहा. सौरव गांगुली ने बीसीसीआई की कमान संभाली और इसके बाद ही ऐसा संभव हो पाया. पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने फैसला किया कि अब समय आ गया है कि विराट ब्रिगेड भी दुनिया की बाकी टीमों की तरह डे-नाइट टेस्ट खेले.


प्रतिक्रिया हासिल करना बिल्कुल कोई समस्या नहीं थी. वह तुरंत सहमत हो गए थे. वह डे-नाइट टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार थे.'


गांगुली ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट की अच्छी मार्केटिंग जरूरी है. मुझे भी लगता है कि यह समय की मांग है. लोगों के पास सुबह में टेस्ट क्रिकेट देखने का समय नहीं है, यह 'कॉमन सेंस' की बात है.' सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें ईडन गार्डन्स पर बांग्लादेश के खिलाफ हर रोज दर्शकों से भरे स्टैंड की उम्मीद नहीं थी. गांगुली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए अधिक उत्साह होगा.