राजधानी दिल्ली में झांसी रोड स्थित अनाज मंडी के गोदाम में आग लगने की सूचना जब फायर ब्रिगेड को दी गई, तो फायर ब्रिगेड ने सूचना को गंभीरता से नहीं लिया। वहीं बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना जिस व्यक्ति ने दी उसने पूरी सूचना नहीं दी।
फायर ब्रिगेड को यही भी बताया गया था कि इमारत में आग लगी है। सूचना देने वाले ने यह नहीं बताया कि जिस इमारत में आग लगी है उसमें काफी लोग फंसे हुए है। इस कारण शुरू में मौके पर फायर ब्रिगेड की कुछ ही गाड़ियां भेजी गई थीं।
फायर विभाग के सूत्रों का कहना है कि उन्हें समय से सूचना मिलती तो इतने लोगों की जान नहीं जाती। अनाज मंडी में जिस जगह अग्रिकांड हुआ वहां सकरी गलियां हैं। इस कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसानी से अंदर नहीं जा पा रही थी जिससे बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई।