आईआरसीटीसी भगवान राम से संबंधित स्थलों की यात्रा कराने के लिए 28 मार्च से रामायण एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। रामायण सर्किट पर चलने वाली यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से भी लोग अपनी यात्रा शुरू कर सकेंगे।
आईआरसीटी के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ सिंह के मुताबिक, इस ट्रेन से एक बार में 690 यात्री सफर कर सकेंगे। पहली बार पांच स्लीपर क्लास के साथ ही पांच एसी कोच की भी सुविधा रामायण सर्किट ट्रेन में दी गई है। स्लीपर क्लास में यात्रा करने का प्रति व्यक्ति किराया 16,065 रुपये, जबकि थर्ड एसी में 26,775 रुपये होगा। पैकेज में खाने, रहने और स्थानीय जगहों पर घूमने के लिए टैक्सी/ बस की व्यवस्था भी शामिल रहेगी।
16 रात और 17 दिन के टूर में यात्री अयोध्या में राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी, नंदीग्राम में भारत मंदिर, बिहार के सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर, नेपाल के जनकपुर स्थित तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी स्थित संकट मोचन मंदिर, यूपी के सीतामढ़ी में सीमा समाहित स्थल, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम, श्रींगवेरपुर में श्रींगी ऋषि मंदिर, चित्रकूट में सती अनुसूइया मंदिर और रामघाट, नासिक में पंचवटी, हंपी में अजनाद्रि हिल और हनुमान जन्म स्थल तथा रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रियों को शाकाहारी भोजन और नवरात्र के दौरान फलाहार कराया जाएगा।
28 मार्च को बरेली आ रही है रामायण एक्सप्रेस