महिला होमगार्ड ने ब्लैकमेल कर हेड मोहर्रिर से लाखों रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित हेड मोहर्रिर का आरोप है कि होमगार्ड ने उसे बहाने से बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और लाखों रुपये ऐंठे। विजयनगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला होमगार्ड के खिलाफ धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, धमकी व रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि महिला होमगार्ड पूर्व में हेड मोहर्रिर के खिलाफ केस दर्ज करा चुकी है।
हर्ष विहार मंडौली नॉर्थ ईस्ट दिल्ली निवासी विजय सिंह का कहना है कि वह हेड मोहर्रिर हैं। उनकी एक महिला होमगार्ड से जान-पहचान हो गई थी। 19 सितंबर 2017 को महिला होमगार्ड ने बताया कि उसकेपति की मौत हो गई है और वह बेसहारा है। वह उससे रुपये उधार लेती रहती थी और सैलरी आने पर वापस कर देती थी। वर्ष 2018 में उसने बेटे के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये उधार लिए। कुछ महीनों बाद तगादा करने पर 20 हजार रुपये लौटा दिए और बाकी रकम लौटाने को समय मांगा। हेड मोहर्रिर का कहना है कि जनवरी 2019 में होमगार्ड ने बीमारी के बहाने उसे घर बुलाया। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। अगले दिन होमगार्ड ने फिर से बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। आरोप है कि मना करने पर महिला होमगार्ड ने उसे जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद होमगार्ड ने उसे अश्लील फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल किया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
कोर्ट मैरिज की, जीपीएफ से 6.30 लाख निकलवाए
हेड मोहर्रिर का कहना है कि उसे ब्लैकमेल कर महिला होमगार्ड ने 6 मार्च 2019 को उससे कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद उसने प्लॉट खरीदने के लिए जीपीएफ से 6.30 लाख रुपये निकलवाए। पैसे लौटाने के लिए उसने एक माह का वक्त दिया। इसके बाद उसने कह दिया कि वह अब आजाद है। उससे उसका कोई मतलब नहीं है। बाद में पता चला कि उक्त महिला होमगार्ड लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर फैसले में मोटी रकम ऐंठती है।
मेरे बच्चों के पास भेज रही है अश्लील फोटो
आरोप है कि होमगार्ड ने उसे फिर से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वह अश्लील फोटो उसके बच्चों के पास भेजने लगी। उक्त संबंध में थाने व एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एसएचओ विजयनगर नागेंद्र चौबे का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
महिला होमगार्ड ने हेड मोहर्रिर को ब्लैकमेल कर ऐंठी रकम,