शादी का झांसा देकर बीसीए की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि एमबीए का छात्र शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर अपनाने का नाटक किया। वहीं, छात्रा के गर्भवती होने पर आरोपी गर्भपात कराकर भूमिगत हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हवालात में डाला तो वह एकाएक शादी के लिए तैयार हो गया। पुलिस की मौजूदगी में लिखित समझौता होने पर दोनों की कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक जिस कॉलेज से छात्रा बीसीए कर रही है, आरोपी भी उसी कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। करीब छह माह पहले दोनों की मुलाकात हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद छात्र छात्रा से शादी की बात कहने लगा। छात्रा का आरोप है कि एक दिन छात्र उसे कविनगर क्षेत्र में बुआ के घर ले गया। पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर छात्रा ने विरोध जताया तो उसने शादी करने की बात कही और मौके पर ही मांग में सिंदूर भरकर बतौर पत्नी अपनाने का नाटक किया। उसने कहा कि वह जॉब लगने पर शादी कर लेगा।
गर्भवती होते ही छात्रा से तोड़ा नाता
शिकायत में छात्रा ने पुलिस को बताया कि इस बीच वह गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी उसने छात्र को दी तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। साथ ही जल्द सार्वजनिक रूप से शादी करने का भरोसा दिया। लेकिन इसके बाद आरोपी अपना मोबाइल नंबर और ठिकाना बदल कर अंडरग्राउंड हो गया। इसके बाद मजबूर होकर उसने पुलिस को शिकायत की।
थाने पहुंचते ही हो गया ‘शादी का समझौता’
छात्रा की शिकायत पुलिस ने आरोपी को पकड़कर हवालात में डाल दिया। सलाखों के पीछे जाते ही युवक शादी के लिए तैयार हो गया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने लिखित में समझौता कर लिया। छात्र के परिजन भी छात्रा से शादी को तैयार हो गए। परिजनों ने भरोसा दिलाया कि वह कोर्ट मैरिज कराकर शादी का प्रमाण थाने में जमा कराएंगे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को थाने से रिहा कर दिया।
शादी का झांसा दे छात्रा से दुष्कर्म, मांग में सिंदूर भर कराया गर्भपात