प्रशासन द्वारा भले ही अवैध खनन पर रोक लगाने के दावे किए जाते हो लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही देखने को मिलती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना क्षेत्र में लंबे समय से की जा रही है। बुधवार को नूंह सीआईए की टीम ने रेहना गांव की अरावली पहाड़ियों से दो ट्रैक्टर-ट्राली को पत्थरों के साथ पकड़ा। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इन दोनों ट्रैक्टरों में खनन माफिया पत्थर भरकर ले जा रहे थे। लेकिन सूचना के आधार पर पुलिस ने इन दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।
इस दौरान खनन माफिया मौके से भागने में कामयाब रहे। सीआईए के एएसआई टेकचंद ने बताया कि उन्हें रेहना गांव में अवैध खनन कर पत्थर चोरी करने की खबर मिली। इसके बाद उन्होंने टीम गठित कर मौके पर छापा मारा। इस दौरान दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध पत्थरों से भरे पाए गए। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन उन्होंने दोनों ट्रैक्टरों का जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।